Old Pension Scheme: सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना (NPS) हाल ही में लागू की गई है। लेकिन आज भी पेंशन कर्मियों को ओल्ड पेंशन योजना पसंद आती है। नई पेंशन योजना लागू होने से पहले सेवा निवृत कर्मचारियों को जीवन भर पेंशन प्राप्त होती थी। लेकिन सरकार द्वारा नई पेंशन योजना लागू करने के बाद में कई प्रकार के नियमों में बदलाव किया गया है। ओल्ड पेंशन स्कीम के अंदर पेंशन धारकों को जीवन भर पेंशन प्राप्त होती थी। सरकार ने हाल ही में ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर नया आदेश जारी किया है। चलिए जानते इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक।
OPS को लेकर सरकार का बड़ा आदेश
भारत सरकार द्वारा ओल्ड पेंशन स्क्रीम को लेकर नया आदेश जारी किया गया है। सरकार के इस नए आदेश में सभी सेवानिवृत कर्मचारियों और भविष्य में इस योजना के अंतर्गत आने वाले कर्मचारी को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है। सरकार का पूर्ण रूप से स्पष्टीकरण है कि OPS केवल पात्र कर्मचारियों के लिए होगी। सरकार का कहना है कि यह नए बदलाव पेंशन धारकों के जीवन को आसान और उनकी आजीविका को आसन बनाने के लिए किया गया है।
पेंशन धारकों को होगा फायदा
नए आदेश का सबसे बड़ा फायदा पेंशन धारकों को होने वाला है। क्योंकि अब उन्हें हर साल पेंशन में बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। पहले कई बार ऐसा होता था कि महंगाई बढ़ने पर भी उनकी आमदनी नहीं बढ़ती थी, जिसकी वजह से खर्च पूरे करना मुश्किल हो जाता था। अब हर साल महंगाई दर के साथ में पेंशन धारकों की पेंशन में भी वृद्धि होगी। इससे पेंशनधारकों को अपनी रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
इन सरकारी कर्मचारियों पर लागू होगा यह आदेश
सरकार ने इसके साथ में यह भी स्पष्ट किया है कि ओल्ड पेंशन स्कीम केंद्रीय कर्मचारियों के साथ राज्य स्तरीय कर्मचारी और अर्ध सरकारी विभागों के उन कर्मचारियों पर लागू होगी। जो की ओल्ड पेंशन स्कीम के अंतर्गत आते है। इस नए आदेश में NPS के कर्मचारियों को बाहर रखा गया है। यानी की नई पेंशन स्कीम के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों पर यह नई स्कीम लागू नही होगी। इस नए आदेश के अंतर्गत केवल ओल्ड पेंशन स्कीम के अंतर्गत और हाल ही में रिटायर्ड हुए कर्मचारी शामिल होंगे।
Also Read: 8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 34% सैलरी मे होगी बढ़ोतरी